मेट्रो यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा को ताक पर रखकर ये गलतियां कीं, तो जुर्माना लगेगा

मेट्रो यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा को ताक पर रखकर ये गलतियां कीं, तो जुर्माना लगेगा

सेहतराग टीम

लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवा बंद होने के बाद अब लंबे अर्से के बाद फिर से मेट्रो सेवा को शुरू कर दिया गया है। सोमवार सुबह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सभी मेट्रो स्टेशनों पर स्टाफ काफी अलर्ट नजर आया। दो दिन पहले यानी 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। लोगों ने मेट्रो का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन यात्रा करने के लिए कुछ जरूरी नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है। अगर आप इन नियमों को तोड़ेंगे तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में...

पढ़ें- मेट्रो में सफर करने के लिए जरूरी होंगी ये 2 चीजें, जानिए क्यों?

मेट्रो ट्रेन में सफर करने पर यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से लेकर गंतव्य स्टेशन तक यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य है। सीसीटीवी द्वारा इसकी निगरानी भी रखी जाएगी। अगर यात्री इस दौरान मास्क नहीं पहनते हैं तो उन पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। यहीं नहीं अगर कोई स्टेशन परिसर में भी बिना मास्क के पकड़ा जाएगा तो उस पर भी 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। मेट्रो के अंदर और बाहर स्टेशन परिसर में कहीं भी थूकते हैं तो पहली गलती में 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी बार में 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये सावधानियां भी बरतें:

  • प्लेटफार्म पर जाते समय एस्केलेटर पर एक-दूसरे से निर्धारित दूरी पर खड़े होंगे।
  • स्टेशन परिसर पर बने निशान पर ही सवारी को खड़ा होना होगा।
  • कोच के अंदर एक सीट छोड़कर बैठना होगा।
  • आरोग्य सेतु एप व उसमें ग्रीन स्टेटस अनिवार्य।
  • एएफसी गेट को छूने से बचें।  

प्रवेश और निकासी के लिए ऐसी व्यवस्था होगी

इस लाइन के 6 स्टेशन सेक्टर-50, 51, 76, नॉलेज पार्क-2, परी चौक और डिपो स्टेशन पर दोनों ओर 1-1 गेट खुला रहेगा जबकि बाकी सभी 15 स्टेशन पर एक ओर का ही गेट खोला जाएगा। इन्हीं से सवारियों के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था है।

परिसर की सफाई व संक्रमण मुक्त करने के लिए ये कदम उठाया जाएगा

लिफ्ट, एएफसी गेट, हैंडल, एस्कीलेटर, पओएस मशीन सहित हर उस चीज को लगातार संक्रमण मुक्त किया जाएगा, जहां सवारियों के शरीर के छूने की संबंधित चीजें हैं। इसके अलावा पूरे स्टेशन परिसर की रात में सफाई व संक्रमण मुक्त किया जाएगा।

ये तैयारियां की गयी हैं

  • जांच करने के लिए हर स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में थर्मल सेंसर
  • थर्मामीटर उपलब्ध रहेंगे।
  • मेट्रो के अंदर 37.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाले लोगों को प्रवेश नहीं।
  • स्टेशन परिसर में अधिक भीड़ बढ़ने पर सवारियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • व्यवस्था संभालने के लिए स्टेशनों की सुरक्षा में लगे पीएसी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी रहेगी।
  • आने वाले दिनों में स्टेशनों से भी ई-रिक्शे चलाने की अनुमति दे दी जाएगी। रिक्शे में सिर्फ 2 लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी।
  • इस लाइन के सभी 21 स्टेशन पर लिफ्ट बंद रहेंगी। बुजुर्ग, दिव्यांग आदि के लिए विशेष अनुरोध पर ही चल सकेगी लिफ्ट।

 

इसे भी पढ़ें-

सार्वजानिक वाहनों में सफर करते हुए सावधान रहें, फैल सकता है कोरोना संक्रमण: रिसर्च

IHME का अनुमान- भारत में कोरोना से नवंबर तक होंगी 5 लाख मौतें, नियमों के पालन से बच सकते हैं 2 लाख लोग

पूरी तरह से ठीक होने के बाद भी इन 4 लक्षणों से लंबे समय तक झूझते हैं कोरोना मरीज

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।